शहनाज गिल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे फेवरेट सेलिब्रिटीज में से एक हैं. वो जहां जाती हैं वहां सबके चेहरे पर स्माइल आ जाती है. मगर शहनाज की तबीयत इस समय ठीक नहीं है. जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शहनाज की तबीयत किस वजह से खराब हुई है ये अभी तक पता नहीं चल पाए हैं. शहनाज के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सबसे पहले उनके भाई शहबाज ने दी थी. उन्होंने अपने वीडियो कॉल की एक फोटो शेयर की थी. जिसमें शहनाज अस्पताल में बेड पर लेटी हुई हैं.
शहनाज गिल से मिलने के लिए उनके दोस्त करणवीर मेहरा भी पहुंचे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी शेयर की हैं. जिसमें वो शहनाज का हेल्थ अपडेट दे रहे हैं और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
करणवीर ने दिया हेल्थ अपडेटकरणवीर वीडियो में कह रहे हैं- ‘मैं आप लोगों से यही चाहता हूं कि आप लोग दिल से प्रार्थना करें कि यह लड़की पूरी एनर्जी के साथ जल्द से जल्द वापस आ जाए.’ वो अपना कैमरा भी शहनाज की तरफ करते हैं. जिसमें शहनाज बेड पर लेटी हुई हैं और शरम से अपना चेहरा छुपा रही हैं. करण वीडियो में शहनाज का हाथ भी दिखा रहे हैं जिसमें उनके हाथ पर बैंडेज लगा हुआ है. शहनाज कहती हैं- ‘हंसा रहा है मुझे.’ बता दें शहनाज के अस्पताल में भर्ती होने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. जिसमें थैंकयू फॉर कमिंग, किसी का भाई किसी की जान भी शामिल है. शहनाज को असली पहचान बिग बॉस 13 से मिली थी. वो सोशल मीडिया पर फैंस की फेवरेट सेलिब्रिटीज में से एक हैं.
करणवीर मेहरा की बात करें तो वो बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी दोनों की ही ट्रॉफी अपने घर लेकर जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: 14 फिल्में हुईं फ्लॉप तो अक्षय कुमार का मजाक उड़ाते थे बड़े फिल्म मेकर, एक्टर को कहते थे ‘कचरा’