अमृतसर | पंजाब विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर प्रो. दरबारी लाल ने सीएम द्वारा शनिवार को लाइब्रेरी उद्घाटन समारोह पर शुभकमानाएं देते कहा कि यह एक साकारात्मक, शिक्षप्रद कदम है। इससे लोगों को भारतीय इतिहास के संबंध में नई-नई पुस्तकें पढ़ने का मौका मिलेगा। प्रो. लाल ने मुख्यमंत्री मान से शहर की पुरानी लाइब्रेरियों को भी पुन: जीवित करने का अनुरोध करते कहा कि 2006 में श्री दुर्ग्याणा मंदिर के सामने गोलबाग में राष्ट्र के राजनीतिज्ञ एकिकरण के महान नेता सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर 10 लाख रुपए लगाकर लाइब्रेरी का निर्माण किया गया था। जिसमें जरूरत के अनुसार मेज और कुर्सियां का भी इंतजाम किया गया था। जिसमें कम से कम 2000 पुस्तकें और प्रकाशित समाचार पत्र रखने के लिए प्रबंध कर दिए गए, परंतु 2007 में सरकार के बदलने पर ज्ञान के भंडार को पुलिस चौकी में तबदील कर दिया गया।
शहर की पुरानी लाइब्रेरियों को पुन: जीवित करें सरकार : प्रो. दरबारी लाल
3