भास्कर न्यूज | जालंधर ओलंपियन महिला हॉकी खिलाड़ी उदिता दुहान मंगलवार को मिट्ठापुर स्थित अपने ससुराल घर पहुंची। हॉकी प्लेयर मनदीप सिंह की पत्नी उदिता ने बढ़िया प्रदर्शन कर बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीता था। साउथ कोरिया में हुए टूर्नामेंट में पुरुष हॉकी टीम ने गोल्ड तो महिला टीम ने सिल्वर जीता था। अब उदिता की नजर वर्ल्ड कप में टीम के क्वालीफाई करने पर टिकी हुई है। बहरहाल, उदिता के घर पहुंचने पर परिवार में खुशी का माहौल रहा। उदिता ने कहा कि ससुराल परिवार वाले और खासकर पति मनदीप सिंह ने हमेशा सपोर्ट किया। घर में खुशी दुगनी हो गई है क्योंकि दो-दो मेडल आए है। हमें एक-दूसरे के मैच देखने से, तकनीक पर बात करने का फायदा होता है। भले ही हम यहां कम आ पाते हैं लेकिन अक्सर दोनों टीमों के बेंगलुरु में कैंप लगने के कारण हम इकट्ठे हो ही जाते हैं। वहीं, ओलिंपियन मनदीप सिंह ने कहा कि मुझे उदिता पर गर्व महसूस होता है। वह अपनी टीम के लिए काफी अच्छा खेली। मनदीप ने कहा कि महिला हॉकी टीम के पास अभी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने के चांस हैं। इस दौरान मनदीप के पिता रविंद्र सिंह और मां दविंदरजीत सिंह ने कहा कि उनको आज बहुत खुशी हो रही है क्योंकि उनके घर में दोनों मेडल लेकर आए हैं। इसके अलावा बहुत समय बाद परिवार इकट्ठा हुआ है।
शहर की बहू बनी बेस्ट प्लेयर वापसी पर हुआ जोर दार स्वागत
1