लुधियाना| शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग इलाकों में हुई कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों से कुल 180 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बस्ती जोधेवाल थाना पुलिस की टीम जब टी-पॉइंट काली सड़क के पास गश्त पर थी, तो मोहन गैस एजेंसी के सामने एक नवनिर्मित बिल्डिंग की दीवार पर बैठे दो युवक संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने दबिश देकर दोनों को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से 30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान अश्वनी (निवासी टिब्बा रोड) और रिंकू (निवासी ताजपुर रोड) के रूप में हुई। पुलिस ने उनकी बाइक भी जब्त कर ली है। इसी थाना की दूसरी टीम ने बावा कॉलोनी के पास से एक और तस्कर गगन शर्मा (निवासी विशाल कॉलोनी) को 130 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। वहीं दुगरी थाना पुलिस ने जीएसटी ग्राउंड, विकास नगर के पास से एक युवक को पकड़ा, जिसकी पहचान साहिल पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई। उसके पास से 20 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
शहर के अलग-अलग इलाकों से चार युवक काबू, 180 ग्राम हेरोइन बरामद
1
previous post