भास्कर न्यूज| लुधियाना मंगलवार को बारिश के कारण शहर की कई सड़कों पर पानी भरा रहा। वहीं बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। प्रशासन ने 8 कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं। डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को भी फील्ड का दौर कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने डीसी कांप्लेक्स में बाढ़ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीसी जैन ने बताया कि प्रशासन ने सूचना के लिए जिलेभर में 8 कंट्रोल रूम स्थापित किए। मानसून सीजन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने मंगलवार को जिले में विशेष रूप से सतलुज नदी के तटबंध पर बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों और प्रबंधों की समीक्षा की। एडीसी जनरल राकेश कुमार ने सतलुज नदी के तट से सटे क्षेत्र का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां जरूरत हो, तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी आपात स्थिति से बचा जा सके। उन्होंने बाढ़ जैसी स्थिति के मामले में लोगों को आवश्यकतानुसार स्थानांतरित करने के लिए उपयुक्त स्थानों के अलावा दवाओं, स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था और दुधारू पशुओं को बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। एडीसी ने बताया कि जिले में आठ 24X7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं, जिनमें से एक डीसी परिसर में है, ताकि लोग बाढ़ जैसी स्थिति के दौरान आवश्यक जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें और दे सकें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी जिले में सतलुज नदी के तटबंध पर स्थित संवेदनशील स्थानों का अग्रिम दौरा करेंगे। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी बिंदुओं का दौरा करें ताकि स्थिति का पहले से अंदाजा लगाया जा सके। एडीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों व शहरों की सड़कों पर अगर पुलिया बंद हैं तो उन्हें तुरंत साफ करवाकर चालू करवाया जाए। इस अवसर पर अंडर ट्रेनिंग आईएएस डॉ. प्रगति रानी, एसडीएम लुधियाना पश्चिम डॉ. पूनमप्रीत कौर, एसडीएम खन्ना डॉ. बलजिंदर सिंह ढिल्लों व सहायक कमिश्नर पायल गोयल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कंट्रोल रूम के नंबर जारी: एडीसी राकेश कुमार ने बताया कि कि डीसी कांप्लेक्स परिसर में कंट्रोल रूम के लिए कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है, जिसका नंबर 0161-2433100 है। उन्होंने कहा कि सब-डिवीजन स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं, जिनमें लुधियाना पूर्व के लिए 0161-2922330, लुधियाना पश्चिम के लिए 0161-2412555, जगराओं में 01624-223256, खन्ना में 01628-226091, समराला में 01628-262354, पायल में 01628-276892 और रायकोट में कंट्रोल रूम का नंबर 01624-264350 है।
शहर पानी में डूबा; मानसून को लेकर जागा प्रशासन,जिले में आठ कंट्रोल रूम बनाए
1