भास्कर न्यूज | जालंधर पावरकॉम ने शहर में कॉलोनियों को बिजली देने वाली लाइनों का तकनीकी सर्वे आरंभ कर दिया है। ये सर्वे नए मास्टर प्लान का हिस्सा है। सर्वेक्षण पूरा कर निर्माण कार्य आरंभ होगा। इसकी रणनीति बनेगी। अक्टूबर से नई बिजली तारें बिछाने का काम आरंभ हो जाएगा। पावरकॉम 100 करोड़ रुपए से बिजली सिस्टम को अपग्रेड करेगा। अगले साल गर्मी के सीजन से पहले बड़े पैमाने पर सुधार की आस है। इस प्रोजेक्ट से पुराने बाजार, गढ़ा, बस्ती एरिया, मॉडल टाउन, आदर्श नगर, 66 फीट रोड-एजीआई, सुभाना, नेशनल हाईवे के किनारे, डिफेंस कॉलोनी, जीटीबी नगर, माई हीरां गेट सहित पूरे शहर को लाभ होगा। इसी तरह जालंधर कैंटोनमेंट एरिया के फीडर अपग्रेड किए जाएंगे। इस लिए हो रहा है तकनीकी सर्वेक्षण जो नए हाउसिंग प्रोजेक्ट, व्यापारिक प्रोजेक्ट आदि बने हैं, उनके लिए नया बिजली सिस्टम स्थापित किया जाएगा। इसके लिए अर्बन एस्टेट पर 66 फुटी रोड, होशियारपुर रोड, रामामंडी, परागपुर एरिया में बिजली सिस्टम में सुधार होगा। नए बिजली ग्रिड : इनमें गदईपुर, नेशनल हाईवे, नकोदर हाईवे के एरिया में बिजली लाइनों का विस्तार होगा। इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के जरिये ग्रिडों का संचालन। पुराने सिस्टम को अपग्रेड करना, नई टेक्नोलॉजी का समावेश होगा। नई योजना को लेकर पावरकॉम का मुख्य मकसद जालंधर सिटी में बिजली की डिमांड बढ़ रही है। नए फ्लैट, अस्पताल, शॉपिंग मॉल और फैक्ट्रियां बन रही हैं। इनकी बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए बिजली की नई तारें बिछाई जाएंगी। पावरकॉम के जालंधर सर्किल में 4.75 लाख बिजली कनेक्शन हैं। इनमें हर वर्ष 10 फीसदी बढ़ जाते हैं। नए मास्टर प्लान में गदईपुर, अर्बन इस्टेट में 2 बिजली ग्रिड बनाया जाना है। बस्तियों के 120 फीट रोड ग्रिड को अपग्रेड करेगा। पुराना कंडक्टर उतारकर नया हाई टेंपरेचर कंडक्टर बिछाया जाएगा। ऐसे मिलेगी जालंधरियों को राहत पुराने ट्रांसफार्मरों की कैपेसिटी में इजाफा कर दिया जाएगा। जिससे मोहल्लों में नए लगने वाले एयर कंडीशनरों से गर्मी के सीजन में ओवरलोडिंग दूर होगी। इसके लिए 100 केवीए से लेकर 500 केवीए तक के नए ट्रांसफार्मर लगेंगे। 50 से अधिक फीडरों को अपग्रेड किया जाना है। पारंपरिक कंडक्टर आंधी-बारिश में टूटता है। इसलिए अब केबलें बिछाई जाएंगी।
शहर में 4.75 लाख बिजली कनेक्शन, यह बढ़ेंगे, अगले 5 साल नए ग्रिड बनाकर ओवरलोडेड तारें बदलेगा पावरकॉम
6