भास्कर न्यूज| लुधियाना लुधियाना के ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुड़े लाखों लोगों के लिए राहत की खबर है। शहर के बीचों-बीच जाम और अव्यवस्था से जूझ रहे ट्रक स्टैंड को अब शहर से बाहर शिफ्ट कर 1000 एकड़ में आधुनिक ट्रांसपोर्ट नगर के रूप में विकसित किया जाएगा। इस योजना को लेकर लुधियाना गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और लुधियाना इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों के बीच अहम बैठक हुई। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष दर्शन सिंह, अवतार सिंह डीएस के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर राकेश गर्ग और एक्सईएन विक्रम से मुलाकात कर ट्रांसपोर्ट नगर के स्वरूप पर चर्चा की। एसोसिएशन ने मांग रखी कि नए ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक पार्किंग के लिए बड़ा स्थान, पेट्रोल पंप, धर्मकांटा, स्पेयर पार्ट्स और टायर की दुकानें, खुली-चौड़ी सड़कें, छायादार पेड़, ग्रीन पार्क, ड्राइवरों के लिए रेस्ट हाउस और मीटिंग हॉल जैसी सुविधाएं होनी चाहिए। इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों ने सुझावों को सहमति से स्वीकारते हुए कहा कि योजना को जल्द अमल में लाया जाएगा। फिलहाल 114 एकड़ के मौजूदा ट्रक स्टैंड में आरक्षित प्लांट को एसोसिएशन को सौंपने की प्रक्रिया शुरू होगी, जहां ड्राइवरों के लिए विश्रामगृह और एसोसिएशन के लिए मीटिंग हॉल बनाया जाएगा।
शहर से बाहर 1000 एकड़ में आधुनिक ट्रांसपोर्ट नगर बनेगा, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के साथ बैठक में बनी सहमति
3