4
अमृतसर| सिख कौम के महान योद्धा शहीद भाई मनी सिंह का शहीदी दिवस शहीद भाई मनी सिंह की टकसाल में संत बाबा अमनदीप सिंह द्वारा श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार व हैडग्रंथी ज्ञानी रघबीर सिंह ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि भाई मनी सिंह एक महान विभूति और योद्धा थे। जिनकी याद में संत बाबा अमनदीप सिंह द्वारा 3 दिवसीय समागम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सिंह साहिबान ज्ञानी सुल्तान सिंह, बाबा अवतार सिंह जी टकसाल बाबा बिधि चंद, बाबा हरि सिंह नानकसर वाले, बाबा रमन सिंह नानकसर ठाठ इत्यादि उपस्थित थे।