लुधियाना | गांव बद्दोवाल के रहने वाले युवक और उसके जीजा पर उस समय तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया गया जब वे अपने मामा की शादी की खरीदारी के लिए गांव सुनेत के बाजार पहुंचे थे। दोनों युवक बाजार में हो रहे झगड़े को दूर से देख रहे थे, तभी झगड़ा कर रहे एक पक्ष के लोगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया और भीड़ जुटती देख मौके से फरार हो गए। हमले में घायल युवकों की पहचान 22 वर्षीय लवप्रीत सिंह निवासी बद्दोवाल और 30 वर्षीय गुरप्रीत सिंह निवासी हसनपुरा के रूप में हुई है। परिजन दोनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से लवप्रीत को हालत नाजुक होने के कारण सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार हमले में लवप्रीत का बायां हाथ बुरी तरह कट गया है और फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है, जबकि गुरप्रीत को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। घायल लवप्रीत ने बताया कि उसके मामा की शादी रविवार को है और वह शुक्रवार को अपने जीजा के साथ बाजार में खरीदारी करने आया था। उसी दौरान यह वारदात हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है और हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
शादी की खरीदारी के दौरान हमला, युवक का हाथ कटा
4