लुधियाना| शादी का रिश्ता तय होने के बाद दहेज में दिए गए लाखों रुपए और सोना वापस न करने का मामला सामने आया है। थाना डिवीजन-8 पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता अवनीश कुमार, निवासी सिविल लाइंस ने बताया कि साल 2019 में उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता बहादुर-के रोड निवासी एक परिवार में तय किया था। उस समय आरोपियों को 1140 ग्राम सोना और 26.13 लाख रुपए दिए गए थे। मगर कोरोना काल में रिश्ता टूट गया, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने दहेज में दिया गया सारा सामान वापस मांगा। आरोप है कि आरोपियों ने न सिर्फ पैसे और सोना लौटाने से मना कर दिया, बल्कि बदले में एक दुकान देने का इकरारनामा करवा लिया। अब वे उस वादे से भी मुकर गए हैं। इस मामले में पुलिस ने विजय कुमार, संदीप कुमार, अनीश कुमार और अशोक कुमार चारों निवासी बहादुर-के रोड के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी राज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाकर बयान लिए जाएंगे। दस्तावेजों और बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
शादी टूटी, दहेज में दिया सोना-नकद भी नहीं लौटाया, चार लोगों पर मामला दर्ज
6
previous post