UP News: शामली जनपद में दिल्ली से शामली आने वाली ट्रेन नंबर 64021 के गार्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गार्ड नशे की हालत में ट्रेन के फर्श पर पड़ा दिखाई दे रहा है. गार्ड का नाम सुभाष चंद बताया जा रहा है, और शामली स्टेशन पर उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया है. इस दौरान यात्रियों ने हंगामा भी कर दिया.
यह वीडियो अलावलपुर इदरीशपुर रेलवे स्टेशन पर बनाया गया. जब ट्रेन वहां रुकी हुई थी. यात्रियों ने देखा कि गार्ड सुभाष चंद नशे में ट्रेन के फर्श पर पड़े थे. कुछ यात्रियों ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उनकी लड़खड़ाती आवाज और अस्पष्ट जवाबों ने स्थिति को और संदिग्ध बना दिया. वीडियो में दिख रहा है कि सिग्नल डाउन होने के बावजूद गार्ड ने ट्रेन को चलाने की अनुमति नहीं दी, जिसके कारण ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही.
अधिकारियों को सूचना
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने इस घटना की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद ड्राइवर ने किसी तरह ट्रेन को बड़ौत स्टेशन तक पहुंचाया, जहां गार्ड के स्थान पर दूसरे कर्मचारी को नियुक्त किया गया. ट्रेन को बाद में शामली तक लाया गया.
मेडिकल परीक्षण और जांच शुरू
शामली रेलवे स्टेशन पर गार्ड सुभाष चंद का मेडिकल परीक्षण कराया गया, और उनके सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि अलावलपुर स्टेशन से शिकायत मिली थी कि गार्ड की हालत ठीक नहीं है. बड़ौत स्टेशन पर उनके स्थान पर दूसरे कर्मचारी को नियुक्त किया गया, और शामली पहुंचने पर मेडिकल परीक्षण कराया गया. यह स्पष्ट करने के लिए जांच रिपोर्ट का इंतजार है कि गार्ड ने शराब का सेवन किया था या उनकी तबीयत खराब थी.
रेलवे की कार्रवाई
वहीं उधर रेलवे अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और आरपीएफ से सहयोग मांगा गया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद गार्ड सुभाष चंद के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. रेलवे ने इस तरह की लापरवाही को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
शामली में ट्रेन के फर्श पर पड़ा मिला नशे में गार्ड, यात्रियों ने काटा हंगामा
1