शामली में अवैध कालोनियों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करने से स्थानीय लोग काफी परेशां थे. जिस पर स्थानीय स्कूल प्रबंधक ने लखनऊ में सीएम योगी से मुलाक़ात की. जिसके बाद मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने पहुंचकर अवैध कालोनी के ऊपर बुल्डोजर चलवाया. जिससे भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया.
बता दें कि शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र में पानीपत-खटीमा मार्ग पर एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के पास अवैध कॉलोनी बनाए जाने की शिकायत स्कूल प्रबंधक चेतन मुंजाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की. चेतन मुंजाल ने लखनऊ पहुंचकर सीएम को अवैध निर्माण की जानकारी दी, जिसके बाद एमडीए के अधिकारियों की “कुंभकर्णी नींद” टूटी.
शुक्रवार को एमडीए की टीम ने भारी पुलिस बल और पीएसी के साथ दो बुलडोजर लेकर अवैध कॉलोनी पर धावा बोला. कार्रवाई के दौरान भूमाफिया मौके से फरार हो गए. एमडीए की टीम ने पूरी कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात रही. स्कूल प्रबंधक चेतन मुंजाल ने सीएम योगी की त्वरित कार्रवाई की जमकर प्रशंसा की.
पहले भी हो चुकी थी कार्रवाई
एमडीए अधिकारियों ने बताया कि उक्त अवैध कॉलोनी पर पहले भी कार्रवाई की गई थी. कॉलोनी के लिए नक्शा स्वीकृति के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन यह स्क्रूटनी में फेल हो गया. इसके बावजूद भूमाफियाओं ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और अवैध निर्माण जारी रखा. शुक्रवार को सीएम के आदेश के बाद एमडीए ने सख्ती दिखाते हुए कॉलोनी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.
अधिकारियों ने यह भी बताया कि शुक्रवार को शामली जिले में अन्य अवैध कॉलोनियों पर भी बुलडोजर चलाने की योजना है. एमडीए की इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में खलबली मच गई है.
अवैध कॉलोनियों का जाल, अधिकारियों की मिलीभगत?
शामली में अवैध कॉलोनियों का मकड़जाल फैला हुआ है, जिसके पीछे स्थानीय विकास प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत होने का आरोप है. व्यापक स्तर पर अवैध निर्माण के बावजूद एमडीए की कार्रवाई अक्सर ध्वस्तीकरण तक सीमित रहती है, और कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता. इससे भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और दोषी अधिकारियों पर नकेल कसने की जरूरत है. सीएम योगी के निर्देश पर शुरू हुई इस कार्रवाई से उम्मीद जगी है कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगेगी.
शामली में सीएम योगी के आदेश पर अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, भूमाफियाओं में मचा हड़कंप
2