मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अनेकों योजना चला रहे हैं. वहीं शामली जनपद के कस्बा जलालाबाद स्थित पीएम श्री स्कूल (सरकारी स्कूल) की प्रधानाचार्य गीता अपने कारनामों से छात्रों को ठग रही हैं. स्कूल प्रधानाचार्य की हरकतों के तीन वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. अपर जिला अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने सदर एसडीएम को मामले की जांच सौंप दी है. साथ ही यह भी कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, इस स्कूल में कक्षा चार में पढ़ने वाले निहाल नाम के एक छात्र की भरी क्लास में ड्रेस उतरवा कर मोहम्मद अली खान नाम के छात्र को पहनने का मामला सामने आया है. वीडियो में स्कूल की प्रधानाचार्य मोहम्मद अली नाम के छात्र को कुछ किताबें आदि दे रही है और उसका फोटो भी खींच रही है. वहीं उपहार देने से पहले मोहम्मद अली खान को कक्षा चार में पढ़ने वाले निहाल वर्मा की ड्रेस पहनाई जाती है. निहाल ड्रेस उतारने के बाद शर्म से डूबा हुआ महसूस कर रहा है. वहीं निहाल के परिजन ने भी इस बात से नाराज है.
मिड डे मील में घोटाला करने का आरोप
वहीं आरोप यह भी है कि प्रधानाचार्य गीता मिड डे मील योजना में भी बहुत बड़ा घोटाला करती है. स्कूल से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्राओं की फर्जी अटेंडेंस लगाई गई है. वीडियो में 18 छात्राएं खड़ी हुई देख रहे हैं. यह वो छात्राएं हैं जो 11 जुलाई को स्कूल में आई ही नहीं थी. गीता ने क्लास टीचर की अनुपस्थिति में 18 छात्राओं की फर्जी अटेंडेंस लगाई और स्कूल में मिड डे मिल भी एक्स्ट्रा में 18 छात्राओं का बना हुआ दिखाया गया. 18 छात्राओं के भोजन की सामग्री को प्रधानाचार्य बंदरबांट कर रही है.
दूध में मिलावट कर सेहत से खिलवाड़
वहीं तीसरा वीडियो भी इस स्कूल से ही जुड़ा हुआ है जिसमें लगभग 20 लीटर पानी से भरी हुई बाल्टी दूध में मिला रही है. स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है. स्कूल में 60 रुपए लीटर दूध आता है. ऐसे में प्रधानाचारर्या गीता 20 लीटर पानी के हिसाब से 1200 रुपए की पॉकेट बचत करती हुई नजर आ रही है. प्रधानाचार्य चंद पैसों की लालच में मासूम बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है.
एसडीएम ने दिए जांच आदेश
अपर जिला अधिकारी सत्येंद्र सिंह का कहना है कि पीएम श्री स्कूल से जुड़ा मामला प्रकाश में आया है, मामला बहुत ही गंभीर है. एसडीएम हामिद हुसैन को जांच सौंप दी गई है. एसडीएम ने कहा कि, जिस तरह का कृत्य स्कूल में किया जा रहा है वह वास्तव में निंदनीय है. जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
शामली: सरकारी स्कूल में बच्चों की सेहत से खिलवाड़, दूध में मिलाया जा रहा पानी, जांच शुरू
1