भास्कर न्यूज | अमृतसर इस बार 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र शुरू होंगे। शारदीय नवरात्रों में दुर्ग्याणा के बड़ा श्री हनुमान मंदिर में लगने वाले लंगूर मेले को लेकर कमेटी के पदाधिकारियों ने बजरंगी सेना बनने वालों के साथ बैठक की। दुर्ग्याणा कमेटी की प्रधान प्रो. लक्ष्मीकांता चावला, महासचिव अरुण खन्ना, बड़ा श्री हनुमान मंदिर के चेयरमैन राकेश शर्मा और गिरिराज सेवा संघ के प्रधान संजय मेहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक दौरान बजरंगी सेना बनने वाले कई नौजवान और महंत शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते कमेटी के पदाधिकारी ने कहा कि इस बार लंगूर मेले में कोई भी बजरंगी बाहुबली बनकर नहीं आएगा। जबकि बजरंगी सेना बनने वालो को हरी और काली ड्रेस पहनने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बजरंगी सेना वाले सनातन धर्म की पूरी मर्यादा रखते हुए मंदिर में माथा टेकने आएंगे। बजरंगी सेना मंदिर परिसर से रघुनाथ मंदिर से होते बड़ा श्री हनुमान मंदिर में माथा टेकने के बाद दशहरा ग्राउंड के रास्ते वापस जाएंगे। जबकि लंगूरी बाणा धारण करने वाले बच्चे परिवार के साथ मंदिर में माथा टेकने पहुंचेंगे। कमेटी पदाधिकारी ने कहा कि लंगूर मेले दौरान मंदिर परिसर के अंदर ढोल बजाने की पूरी तरह से मनाही होगी। इसी दौरान बजरंगी सेना बनने वालों को कमेटी की ओर से आई कार्ड जारी किए जाएंगे ताकि सभी की पहचान हो और उन्हें मंदिर में माथा टेकने को परेशानी न हो। इसके अलावा कमेटी की ओर से बजरंगी सेना को कई हिदायतें जारी की गई। करीब एक घंटा चली इस बैठक में सोमदेव, आशीष कुमार, करण, शिव कुमार, सागर, अंकुश समेत कई सेवादार मौजूद रहे।
शारदीय नवरात्र के लंगूर मेले में हरा और काला लंगूरी बाणा नहीं पहनकर आएगी बजरंगी सेना
1