शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन से लेकर रयान रेनॉल्ड्स तक, इन सेलेब्स ने खेल के जुनून को बिज़नेस में बदला

by Carbonmedia
()

इन सेलिब्रिटीज़ ने साबित कर दिया है कि उनका बिज़नेस गेम भी उनकी एक्टिंग जितना ही दमदार है. अभिषेक बच्चन प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के मालिक हैं. उनके नेतृत्व में, टीम ने न केवल खिताब जीते हैं, बल्कि कबड्डी को मेनस्ट्रीम में लाने में भी अहम भूमिका निभाई है.
उन्होंने इस साल की शुरुआत में यूरोपीय टी20 प्रीमियर लीग के सह-मालिक बनकर क्रिकेट की दुनिया में भी कदम रखा। नई फ्रैंचाइज़ क्रिकेट लीग में आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड की टीमें होंगी और यह जल्द ही शुरू होने वाली है.

शाहरुख खान हैं केकेआर के सह-मालिक
शाहरुख खान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रैंचाइज़ के सह-मालिक हैं. अपनी विशाल फैन फॉलोइंग, मर्चेंडाइज़ ब्रांड और कई लीग खिताबों के साथ, केकेआर सबसे सफल और प्रसिद्ध क्रिकेट फ्रेंचाइज़ीज़ में से एक है.

रयान रेनॉल्ड्स हैं फुटबॉल टीम के मालिक
रयान रेनॉल्ड्स ने अपने अभिनेता मित्र रॉब मैकलेनी के साथ मिलकर 2020 में वेल्श के फुटबॉल क्लब व्रेक्सहैम एएफसी खरीदा. उनके मालिक बनने की यात्रा पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ ने क्लब को वैश्विक पहचान दिलाई और मैदान के अंदर और बाहर उसकी किस्मत को बदल कर रख दिया.

ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन अमेरिकी फुटबॉल लीग XFL के सह-मालिक हैं, जिसे उन्होंने अपने बिज़नेस पार्टनर्स के साथ मिलकर इसके बंद हो जाने के बाद खरीदा था. फिलहाल वह इस लीग को नए सिरे से तैयार कर रहे हैं ताकि नए एथलीट्स को मौके मिल सकें और फैन्स के साथ जुड़ाव को फिर से परिभाषित किया जा सके.

विल स्मिथ NBA टीम फिलाडेल्फिया 76ers के अल्पांश (minority) मालिक हैं, जो उनका होमटाउन है. विल स्मिथ अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल युवाओं को खेलों के लिए प्रेरित करने और भविष्य के एथलीट्स को बढ़ावा देने के लिए भी करते हैं.
ये भी पढ़ें:-भाबीजी घर पर हैं फेम सौम्या टंडन की मांग में सीनियर ने जबरदस्ती भर दिया सिंदूर, हो गई थी ऐसी हालत

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment