शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने कैंटीन कर्मचारी को पीटा, BJP-कांग्रेस ने क्या कहा?

by Carbonmedia
()

Sanjay Gaikwad News: शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक कैंटीन कर्मचारी की पीटते नजर आ रहे हैं. वहीं अब उनकी इस मारपीट के बाद अब विपक्ष एकनाथ शिंदे गुट पर हमलावर है. साथ ही संजय गायकवाड़ को भी विपक्ष ने आड़े हाथों लिया है.
कांग्रेस विधायक ज्योति गायकवाड़ ने इस मामले पर कहा, संजय गायकवाड़ को खाना अच्छा नहीं मिला ये गलत बात है, लेकिन हमारा देश संविधान और कायदे को मानने वाला है, इसलिए उन्हें कायदे के हिसाब से जाकर सरकार से बातचीत करनी चाहिए थी न की मारपीट. 
‘मारपीट किसी बात का हल नहीं’उन्होंने आगे कहा, आप एक जनप्रतिनिधि हैं, लोगों के आदर्श हैं, आप ही ऐसे व्यवहार करेंगे तो लोग क्या करेंगे. आपकी सरकार है आपको शिकायत करनी चाहिए, क्योंकि मारपीट किसी बात का हल नहीं है.
मारपीट का समर्थन नहीं- बीजेपीवहीं इस पूरे मामले पर बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा कि किसी भी मारपीट का समर्थन कभी नहीं हो सकता है, चाहे आप नेता या कार्यकर्ता हों. लेकिन इस बात को भी समझने की जरूरत है कि उस कैंटीन में सभी लोग जाकर भोजन करते हैं और जिस तरह वहां खाना दिया जा रहा था, उसकी क्वालिटी बहुत ही घटिया थी.
उन्होंने कहा कि इसमें कॉन्ट्रैक्टर की भी गलती है जिसे नजरअंदाज करना सही नहीं होगा. क्योंकि वहां आम लोग खाना खाने आते हैं और ये एक सरकारी कैंटीन है, जहां विधायक भी आते हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment