पंजाब सरकार जल्द ही शिक्षकों के तीसरे बैच को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजेगी। चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके साथ ही 400 करोड़ रुपए की लागत से कंप्यूटर लैबों के नवीनीकरण की योजना भी बनाई जा रही है। यह दावा पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने किया है।
उन्होंने बताया कि स्कूलों में इंटरएक्टिव पैनल लगाए जा रहे हैं। ताकि विद्यार्थियों को निजी स्कूलों पर पढ़ाई हो सके। उन्होंने बताया कि सरकार की कोशिश है कि युवा पीढ़ी को अच्छे तरीके से तैयार किया जा सकें। पहले शिक्षकों को ले रहे हैं सुझाव शिक्षा मंत्री ने बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डीआईईटी), संगरूर में “शिक्षकों से संवाद” कार्यक्रम के तहत शिक्षकों से सुझाव और फीडबैक प्राप्त किया गया है। स्कूल प्रमुखों से विशेष बातचीत कर उनके बहुमूल्य सुझाव लिए गए, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता और स्कूलों के ढांचागत संसाधनों में और सुधार किया जा सके। सरकारें ट्रांसफर व टेंडर में उलझी रही बैंस ने कहा कि पिछली सरकारों की गलत नीतियों ने शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया था। पहले की सरकारें केवल ‘ट्रांसफर’ और ‘टेंडर’ जैसे मुद्दों में उलझी रहीं, जबकि मौजूदा सरकार ने ‘टीचर्स’ और ‘स्टूडेंट्स’ की बेहतरी व बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण को अपनी प्राथमिकता बनाया है। राज्य की स्कूली शिक्षा प्रणाली को देश में सर्वोत्तम बनाने में शिक्षकों की मेहनत और उनके सुझावों की अहम भूमिका है। सरकार ने हर शिक्षक संगठन की बात को गंभीरता से सुना है और किसी के साथ पक्षपात नहीं किया है
शिक्षकों का तीसरा बैच ट्रेनिंग के लिए जाएगा फिनलैंड:पंजाब के शिक्षामंत्री बोले मेरिट आधार पर होगा सिलेक्शन, कंप्यूटर लैब का होगा नवीनीकरण
2