Minister Sunil Kumar: बीपीएससी अभ्यर्थियों का पटना में धरना प्रदर्शन जारी है. बीपीएससी टीआरई- 3 के अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर पटना में लंबे समय से धरना दे रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को घेर लिया.
उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे मंत्री
दरअसल वह पटना में राजकीय उर्दू पुस्तकालय के नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद जब वह बाहर निकल रहे थे, उसी दौरान अभ्यर्थी ने उनकी गाड़ी का घेराव किया. अभ्यर्थी मंत्री की गाड़ी के आगे लेट गए. सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करो के नारे लगा रहे थे. भीड़ के बीच से जैसे-तैसे मंत्री रवाना हुए.
कुछ महीने पहले जेडीयू दफ्तर में शिक्षा मंत्री को अभ्यर्थियों ने घेरा था. एक महिला अभ्यर्थी मंत्री की कार में लटक गई थी. वीडियो काफी वायरल हुआ था. उसके पहले उनके आवास का भी घेराव किया गया था. TRE-3 के अभ्यर्थी पिछले 4 महीने से पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि जो अभ्यर्थी जॉइनिंग नहीं लेंगे उनके खाली पदों को भरने के लिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जाए.
अभ्यर्थियों का कहना है कि लगभग 10,000 से 15,000 ऐसे शिक्षक चयनित हुए हैं. इनका नाम एक से अधिक स्थानों पर आया है, लेकिन वे सिर्फ एक ही स्थान पर जॉइनिंग करेंगे. ऐसे में बाकी सीटें खाली रह जाएंगी. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना कि उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा, उन्हें नौकरी पाने का अधिकार है, लेकिन सरकार बार-बार टालमटोल कर रही है.
अभ्यर्थियों ने दिया सरकार का जवाब
बता दें कि अभ्यर्थियों की मांग पर सरकार की तरफ से अब तक कोई ठोस जवाब नहीं आया है. न ही कोई कदम उठाया गया है, इसलिए अभ्यर्थी और आक्रोशित हो गए हैं. अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया गया, तो वे पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज करेंगे. बता दें चुनावी वर्ष में यह मुद्दा गरमाता जा रहा है.
ये भी पढ़े: VIDEO: आरजेडी कार्यकर्ता लाए 78 किलो का लड्डू वाला केक, कुर्सी पर बैठे-बैठे लालू ने तलवार से काटा
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की गाड़ी के आगे लेटे BPSC TRE- 3 के अभ्यर्थी, भीड़ के बीच से जैसे-तैसे निकले
6