झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि शिबू सोरेन एक प्रख्यात राजनेता थे. वे तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे थे. झारखंड की राजनीति में उनका अहम योगदान रहा है.
नीतीश कुमार ने कहा कि उनके निधन से न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर-शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
‘उनके ऐतिहासिक कार्यों को याद रखा जाएगा’
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, कद्दावर नेता, गरीब वंचित उपेक्षित और मेहनतकश वर्गों के स्वर, आदिवासी अधिकारों के प्रबल पैरोकार अभिभावक दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. सामाजिक न्याय और आदिवासी कल्याण के लिए किए गए उनके ऐतिहासिक कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा.”
उधर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शिबू सोरेन के निधन पर कहा कि न केवल एक राजनीतिक नेता के रूप में, बल्कि आदिवासी समाज के संरक्षक और संघर्षकर्ता के रूप में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी. उनका जीवन आदिवासी अस्मिता, राज्य निर्माण की आकांक्षा और सामाजिक न्याय की लड़ाई का प्रतीक रहा. उनके निधन से झारखंड एवं पूरे आदिवासी समाज ने एक महान नेता खो दिया है. उन्होंने भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक्स पर लिखा है, “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक ‘दिशोम गुरु’ श्री शिबू सोरेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. जनजातीय समाज के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए संघर्षों के लिए वो सदैव स्मरण किए जाएंगे. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM सहित उनके सभी परिजनों तथा शुभचिंतकों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”
मेरे लिए अत्यंत पीड़ादायक क्षण: पप्पू यादव
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा, “झारखंड के निर्माता आदिवासी गौरव दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी गुजर गए! यह झारखंड, देश और आदिवासी समाज की अपूरणीय क्षति है, मेरी पूरी संवेदना हेमंत जी, कल्पना जी और झारखंड के उनके करोड़ों अनुयायियों के साथ है. मेरे लिए अत्यंत पीड़ादायक क्षण है. उनसे सदैव पिता तुल्य स्नेह मुझे मिलता था. मरांग बुरु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें!”
शिबू सोरेन के निधन पर नीतीश कुमार ने जताया दुख, चिराग पासवान, तेजस्वी, पप्पू यादव ने क्या कहा?
1