शिमला की रामपुर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को बड़ी राहत मिली है। एसएफआई के लंबे संघर्ष के बाद HRTC प्रशासन ने कॉलेज परिसर में बस पास काउंटर लगाने का फैसला लिया है। आज एसएफआई ने रामपुर बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद HRTC प्रशासन को छात्र संगठन की मांगों के आगे झुकना पड़ा। एसएफआई जिलाउपाध्यक्ष राहुल ने बताया कि छात्र संगठन काफी समय से कॉलेज परिसर में बस पास काउंटर खोलने की मांग कर रहा था। प्रशासन और सरकार ने इस मांग को HRTC के समक्ष रखा था। लेकिन पहले इसे ठुकरा दिया गया था। एसएफआई ने संघर्ष जारी रखा और जनहित में आंदोलन को तेज किया। 1 से 5 तारीख तक यूनिवर्सिटी में अस्थायी बस पास काउंटर लगाया जाएगा
अंततः HRTC प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगस्त की 1 से 5 तारीख तक रामपुर यूनिवर्सिटी में अस्थायी बस पास काउंटर लगाया जाएगा। इससे छात्रों को बड़ी सुविधा मिलेगी। राहुल ने कहा कि यह आंदोलन की जीत है। लेकिन एसएफआई का संघर्ष यहीं खत्म नहीं होता। उन्होंने कहा कि अभी और भी मांगें हैं। बस स्टैंड में ठंडे पानी की व्यवस्था, ATM सुविधा, समय पर बसों का संचालन और बंद रूटों की बहाली जैसी मांगें शामिल हैं। जब तक ये मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक एसएफआई आम स्टूडेंट्स के साथ मिलकर HRTC और सरकार के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी।
शिमला की रामपुर यूनिवर्सिटी में लगेगा बस पास काउंटर:स्टूडेंट्स के आंदोलन के बाद HRTC ने लिया फैसला, कॉलेज परिसर में मिलेगी सुविधा
1