हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक कार और HRTC बस की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसका वीडियो बुधवार को सामने आया है। हादसा मंगलवार देर शाम शिमला-मंडी नेशनल हाईवे पर बनूटी के पास हुआ। हादसा तब हुआ जब एक कार ओवरटेक कर रही थी। इस दौरान वह सामने से आ रही HRTC बस से टकरा गई। टक्कर के बाद कार से काफी देर तक धुआं निकलता रहा। कार का बोनट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस का भी एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। दुर्घटना में कार चालक को मामूली चोटें आई हैं। किसी अन्य व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय दूसरे कार सवार के कैमरे में हादसा कैद हो गया। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त बस की स्पीड कम थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस के पीछे एक बाइक सवार भी था, जिसने टक्कर के बाद ब्रेक लगाकर अपनी जान बचाई।
शिमला में कार और HRTC बस की टक्कर, VIDEO:ओवरटेक करते समय हादसा, ड्राइवर घायल; गाड़ी से निकला धुआं
2