शिमला में रविवार देर शाम एक कार खाई में जा गिरी, जिससे एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हुए है। हादसा शिमला के जबल तहसील के नावर क्षेत्र में हुआ। दिवाढाक गनासीधार-टिक्कर सड़क पर एक सफेद रंग की जिम्नी कार (HP63C-7665) गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 48 वर्षीय आशा निवासी गांव फरोग की मौत हो गई। दुर्घटना में दो युवक भी घायल हुए हैं। इनमें 23 वर्षीय सुजल, निवासी गांव फरोग, डाकघर पुजारली नंबर 3, तहसील टिक्कर, जिला शिमला और 21 वर्षीय नितिश, निवासी गांव फरोग शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले को थाना रोहडू में दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। ठियोग में सेब से लदी पिकअप दुर्घटना ग्रस्त
वहीं दूसरा सड़क हादसा ठियोग मे सनाई मन्दिर के पास पेश आया है। यहां सेब से लदी पिकअप( HP16-2809) दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं। जिसमे प्रदीप कुमार हीरा सिंह (66) गांव बखोग ज्ञान कोट तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शिमला में कार खाई में गिरी:महिला की मौत, दो युवक घायल; दूसरे हादसे में पिकअप ड्राइवर घायल
1