शिमला में भालू को पकड़ने के लिए 3 पिंजरे और कैमरे लगा दिए गए है। भालू इससे पहले दो लोगों पर हमला कर दिया था। घटना रामपुर के कराली गांव की है। डीएफओ गुर हर्ष सिंह ने बताया कि भालू के हमले में घायल हुए सुरजन और उमा देवी को 18 हजार 750 रुपए की अंतरिम राहत राशि दी गई है। वन विभाग और प्रशासन मिलकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वही विभाग कि रेस्क्यू टीम भी मौके पर जा कर लोगों को भालू से निपटने के लिया जागरूक कर रही है। उन्होंने ने ग्रामीणों को सलाह दी है कि वे अकेले बाहर न निकलें। खेतों में भी अकेले काम न करें। भालू से सामना होने पर उत्तेजित न हों और शांति से बचने का प्रयास करें। ग्रामीणों को भालू से बचाव का पारंपरिक तरीका भी बताया गया है। गाय के गोबर में लाल मिर्च डालकर जलाने से भालू दूर रहता है। यह पुरानी और प्रभावी परंपरा ग्रामीणों के बीच प्रचलित है। वन विभाग और प्रशासन के प्रयासों से उम्मीद है कि भालू की समस्या जल्द सुलझ जाएगी। इससे गांव वाले निडर होकर अपने काम में जुट सकेंगे।
शिमला में भालू को पकड़ने के लिए लगाए पिंजरे-कैमरा:दो लोगों पर कर चुका हमला, विभाग बोला-अकेले बाहर न निकलें
1