शिमला जिला के ठियोग के जगोड़ा गांव में एक घर में चोरी का मामला सामने आया है। शातिरों ने चोरी को अंजाम देने के बाद घर में आग लगा दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरों ने घर पर लगे 2 सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ दिए। पुलिस को एक CCTV की फुटेज हाथ लगी है। अब इसके जरिए पुलिस शातिरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। यह घटना मंगलवार रात की है। बीते बुधवार को पुलिस ने एफआईआर की है। पुलिस को दी शिकायत में जयचंद ने बताया, अलमारी में रखे एक छोटे लकड़ी के बॉक्स में 65,000 रुपए, 2 सोने के कड़े, 1 अंगूठी, सोने की चेन, 1 सोने का ब्रेसलेट समेत घर पर रखा इन्वर्टर पर चोर ने हाथ साफ किया है। मकान मालिक की गैर मौजूदगी में चोरी सूचना के अनुसार, जय चंद नाम के व्यक्ति ने 2016 में जगोड़ा गांव में जमीन खरीदी। साल 2018 में यहां 2 मंजिला मकान बनाया। 3 जुलाई को जय चंद की भतीजी की शिमला में मौत हो गई। इसके बाद वह शिमला गए। 16 जुलाई को सुबह 6 बजे उनके गांव के रमेश चंद ने जयचंद को फोन कर बताया कि उनके घर की दूसरी मंजिल से धुआं निकल रहा है। इसके बाद जयचंद ने रमेश को घर में जाने और देखने को कहा। जब रमेश घर के पास पहुंचा तो घर का मेन-गेट बंद था। एक कमरे में रखा सामान जलकर राख रमेश ने जयचंद को बताया कि खिड़की का कांच टूटा हुआ है। इसके बाद जयचंद ने रमेश को दरवाजा तोड़ने और आग को बुझाओ। कुछ देर में जयचंद भी मौके पर पहुंच गए। तब तक घर में एक कमरे में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया था।
शिमला में लाखों की चोरी के बाद आग लगाई:CCTV उखाड़े, 65,000 की नगदी, सोने के 2 कड़े, 1-1 अंगूठी-चेन व ब्रेसलेट पर हाथ साफ
1