हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में लूहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट से प्रभावित लोगों ने बायल में प्रदर्शन किया। हिमाचल किसान सभा लूहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्रभावित कमेटी का प्रतिनिधिमंडल प्रोजेक्ट प्रबंधकों से मिला। बैठक में 24 अप्रैल को हुए समझौते की समीक्षा की गई। कमेटी के महासचिव देवकी नंद ने कहा कि प्रशासन और सतलुज जल विद्युत निगम समझौते को लागू करने में विफल रहे हैं। देहरा पंचायत में मकानों में आई दरारों और प्रदूषण का मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है। बरकेली गांव में कुछ परिवारों को फसल का मुआवजा भी बाकी है। 5 जुलाई तक मांगें पूरी करने की चेतावनी प्रभावितों ने चेतावनी दी है कि अगर 5 जुलाई तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे परियोजना का काम रुकवा देंगे। उनकी प्रमुख मांगें हैं – जहां सर्वे हो चुका है वहां मुआवजा दिया जाए, बाकी जगहों का सर्वे पूरा किया जाए और एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाए। प्रदर्शन में कृष्णा राणा, प्रेम चौहान, रणजीत, मिलाप, काकू, देवेंद्र, रेखा, सीमा, निहाल चंद, जोगिंदर, हरदयाल, अशोक, दाता राम, वीरेंद्र, राम लाल और महेंद्र सहित कई लोग शामिल थे।
शिमला में हाइड्रो प्रोजेक्ट से प्रभावित लोगों का प्रदर्शन:5 जुलाई तक मांगें पूरी करने की चेतावनी, बोले- परियोजना का काम रुकवा देंगे
4