हिमाचल के शिमला के बिशप कॉटन स्कूल के जिन 3 बच्चों का अपहरण हुआ था, उनमें करनाल के फुसगढ़ गांव का अंगद भी शामिल था। अंगद के पिता दलबीर की 1 साल पहले मौत हो चुकी है। दलबीर के भाई पप्पू लाठर करनाल के वॉर्ड नंबर 3 से पार्षद हैं। पप्पू लाठर कांग्रेस नेता हैं। लाठर पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी हैं। बताया जा रहा है कि लाठर के हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ अच्छे संबंध हैं। अंगद पिछले 2 साल से इसी स्कूल में पढ़ रहा है। अंगद का एक बड़ा भाई भी है। वह भी इसी स्कूल में पढ़ता है। इस पूरे मामले को लेकर दैनिक भास्कर ने अंगद के परिजनों से बातचीत की। अंगद की फैमिली के मेंबर भुप्पी लाठर ने बताया कि बच्चे को ग्रुप से उठाया। गन पॉइंट पर लेकर फिरौती की कॉल की। परिजनों की 3 बड़ी बातें… करनाल से पुलिस की टीम हिमाचल नहीं गई
करनाल के SP गंगा राम पूनिया ने बताया की इस मामले की जानकारी हिमाचल पुलिस द्वारा दी गई थी। लेकिन करनाल से कोई टीम नहीं गई। हिमाचल पुलिस ने खुद इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। ———– शिमला में बच्चों की किडनैपिंग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… शिमला के बिशप कॉटन स्कूल के तीनों बच्चे बरामद:किडनैपर गिरफ्तार, बच्चों में एक हरियाणा कांग्रेस नेता का भतीजा, 2 पंजाब-हिमाचल के हिमाचल प्रदेश के शिमला में फेमस बिशप कॉटन स्कूल (BCS) के तीनों लापता बच्चों को पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ लिया। बच्चे रविवार को शिमला के ही कोटखाई के चैथला में मिले। पुलिस ने यहां से एक किडनैपर को गिरफ्तार किया, जिसने फिरौती के लिए तीनों को अगवा किया। तीनों को गाड़ी में ले गया था। गाड़ी की असली नंबर प्लेट हटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी। पूरी खबर पढ़ें…
शिमला से कैसे किडनैप हुए बच्चे, किस हाल में रखा:करनाल के अंगद के परिजन बोले- ग्रुप से उठाया, गन पॉइंट पर लेकर फिरौती की कॉल की
1