8
अमृतसर | सतगुरु भगत कबीर जी के 627वें प्रकाश उत्सव को लेकर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर कबीर नाम लेवा संगत और शिरोमणि भगत कबीर यूथ सोसायटी की बैठक हलका सेंट्रल कबीर फेडरेशन के अशोक भगत की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा 9 जून को दोपहर 3 बजे शुरू होगी। जोकि एकता नगर, ढपई रोड, कबीर मार्ग, नवांकोट, लाहौरी गेट, बाद हाथी गेट से वापस में हरिपुरा सतगुरु सेंट्रल कबीर मंदिर में संपन्न होगी।