41 दिनों तक शिवाला बाग भाइयां में बाबा भोले नाथ का रुद्राभिषेक चलेगा। इसी के उपलक्ष्य में रविवार को मंदिर में ट्रस्टियों की अध्यक्षता में बाबा भोले नाथ के चांदी के शिवलिंग का रुद्राभिषेक मंत्रोच्चारण के साथ किया। मंदिर ट्रस्टी जतिंदर अरोड़ा और महासचिव संजय अरोड़ा की अध्यक्षता में पंडित कन्हैया लाल शास्त्री ने शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाया। इसके बाद गन्ने का रस, दही, देसी घी, शहद, शक्कर समेत कई चीजें से महादेव का एक घंटा रुद्राभिषेक किया। पंडितों ने सुबह 6 बजे से ही पूजा-अर्चना शुरू कर दी थी। जबकि रुद्राभिषेक 8 से साढे 9 बजे तक चला। जिसमें शिव भक्तों ने बाबा को भांग धतुरा, बिल्व पत्र, नारियल पानी, गन्ने का रस, सेब, केले समेत अन्य फलों से पूजा अर्चना की। अंत में सभी भक्तों ने मिलकर चांदी के पंचमुखी शिवलिंग की आरती उतारी। इस मौके पर कई भक्तजन मौजूद रहे।
शिवजी को भांग-धतूरा,बिल्व अर्पित
4