शिवसेना MLA संजय गायकवाड़ ने कैंटीन कर्मचारी की पिटाई पर कहा, ‘मैं कराटे, बॉक्सिंग जानता हूं, यही…’

by Carbonmedia
()

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने कैंटीन कर्मचारी की पिटाई को सही बताया है. उन्होंने कहा कि मैं कराटे , जूडो , बॉक्सिंग जानता हूं. यही भाषा आती है. गायकवाड़ दुर्गंध आती दाल-चावल लेकर विधानसभा भी पहुंचे.
बुलढाना से विधायक गायकवाड़ ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा, ”गंदा खाना दिया और उनके मैनेजर ने माना कि खराब खाना दिया इसलिए मैंने मारा. मैंने गलत नहीं किया. मेरा साथ लोग दे रहे हैं. जो नेता मेरा साथ नहीं दे रहे हैं, वो अपने बंगले का खाना की जगह कैंटीन में आकर खाना खाएं.”
पहले भी दिया खराब खाना- संजय गायकवाड़
संजय गायकवाड़ ने कहा, ”मैंने कल खाना मंगवाया था विधयक हॉस्टल की कैंटीन से. दाल चावल और सब्जी. जिसमें सब्जी को जब मैंने चावल पर डाला तो मुझे बेहद खट्टा लगा. मुझे लगा मैंने शायद नींबू डाल दिया, लेकिन सब्जी में नींबू डालने का प्रश्न ही नहीं उठता. तो मैंने दोबारा टेस्ट किया तो भयंकर बदबू आई. एकदम बासी खाना मुझे दिया गया. पहले भी मैंने इन कैंटीन वालों को समझाया, लेकिन ये गंदा बदबूदार खाना देने के लिए बाध्य है, ऐसा लगता है.” 
उन्होंने कहा, ”हम मुंबई से अपने गांव विधानसभा क्षेत्र में जाते हैं तो यही कैंटीन का खाना गाड़ी में ले जाते है. पहले भी मुझे कई बार ऐसी बदबू आई और लगा कि शायद गाड़ी में रखा था, इसलिए खराब हो गया, लेकिन अभी तो ताजा मंगवाया और उसमें ये हालत. इसलिए मैंने इस कैंटीन वाले को मारा और अपनी भाषा में समझाया.”

महाराष्ट्र शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने मुंबई आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल में कैंटीन वाले की पिटाई कर दी. मामला खराब दाल से जुड़ा है. दरअसल विधायक गायकवाड़ ने खाने का ऑर्डर दिया था. खाना जब उनके पास आया तो पता चला कि खराब दाल सर्व की गई है. दाल से बदबू आ रही थी. ऐसा लग… pic.twitter.com/IfC3RmiiQk
— ABP News (@ABPNews) July 9, 2025

मारपीट का वीडियो वायरलगायकवाड़ ने बासी भोजन परोसे जाने को लेकर मुंबई में विधायक हॉस्टल के कैंटीन के एक कर्मचारी को थप्पड़ मारा. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. ‘आकाशवाणी एमएलए’ हॉस्टल में हुई मारपीट के वीडियो में विधायक कैंटीन मैनेजर को फटकार लगा रहे हैं. साथ ही बिल के भुगतान से इनकार करते हैं और ‘बिलिंग काउंटर’ पर बैठे कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं.
मंगलवार रात को गायकवाड़ ने कैंटीन से खाना मंगवाया था. जब उनके कमरे में दाल और चावल पहुंचा, तो वह बासी और बदबूदार लगा. इससे नाराज होकर गायकवाड़ सीधे कैंटीन में पहुंचे और उनकी वहां प्रबंधक से तीखी बहस हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विधायक भोजन की गुणवत्ता को लेकर बेहद गुस्से में थे और उन्होंने वहां मौजूद अन्य लोगों से भी कहा कि वे इस खाने का बिल न चुकाएं. 
मंत्री ने कहा- विधायक से बात करूंगा
शिवसेना विधायक के इस हरकत को लेकर विपक्षी पार्टियां महायुति पर निशाना साध रही है. वहीं मंत्री शंभुराजे देसाई ने कहा कि मैं संजय गायकवाड़ से बात करूंगा. उन्हें इतना गुस्सा क्यों आया? अगर ज़रूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री से बात करूंगा.  
गायकवाड़ पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रह चुके हैं. उन्होंने पिछले साल सितंबर में कहा था कि जो कोई भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आरक्षण प्रणाली को खत्म करने की टिप्पणी के कारण उनकी जुबान काटेगा, वह उसे 11 लाख रुपये का इनाम देंगे. बुलढाणा पुलिस ने बाद में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया था.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment