TV TRP This Week: शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा ने स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से खूब शोहरत कमाई. अब दोनों एक साथ सोनी टीवी के शो बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 में नजर आ रहे हैं. भाग्यश्री के किरदार में शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा ऋषभ के रोल में दिख रहे हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि दर्शकों को भाग्यश्री और ऋषभ की जोड़ी जच नहीं रही है, क्योंकि टीआरपी के मामले में बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 का बुरा हाल है.
एकता कपूर के सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. लेकिन सीरियल के टेलीकास्ट होने के बाद उसे खास रिस्पॉन्स मिलता नहीं दिख रहा है. बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 ना सिर्फ बाकी चैनलों के सीरियल्स से काफी पीछे है, बल्कि सोनी टीवी के टॉप शोज की लिस्ट में भी पिछड़ गया है.
शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा का शो बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 को सोनी टीवी की टॉप 5 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह मिली है. पहले नंबर पर नए सीजन के साथ क्राइम शो सीआईडी ने बाजी मार ली है. इस हफ्ते टीआपरी की लिस्ट में CID को 0.4 मिलियन रेटिंग मिली है. वहीं दूसरे नंबर पर चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान का दबदबा रहा है जिसने 0.3 रेटिंग हासिल की है. तीसरे नंबर पर बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 है, जिसे भी 0.3 मिलियन रेटिंग मिली है.
शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ी के शो का TRP में बुरा हाल, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ को पछाड़ ये क्राइम शो बना नंबर 1
13