1
अमृतसर | एसके फिटनेस जिम और श्री गुरु रामदास स्पोर्ट्स क्लब द्वारा अमन एवेन्यू मजीठा रोड पर एक विशेष रक्तदान शिविर लगाया गया। इस दौरानन बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी हरजीत सिंह अबदाल विशेष रूप से उपस्थित थे। इस शिविर में 50 युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता की सेवा में भाग लिया। सुनील ने बताया कि यह सिर्फ एक रक्तदान शिविर नहीं था, बल्कि युवाओं को जागरूक करने का एक मिशन था। इस मौके पर चरणजीत सिंह वडाला, प्रिंस गिल, मनदीप सिंह मनीष, प्रेम कुमार, अनिल कुमार, सुभाष, गोबिंद, विक्की खोखर, हरमन, नरिंदर सिंह आदि मौजूद थे।