भास्कर न्यूज | जालंधर शिव दुर्गा खाटू श्याम मंदिर बस्ती पीरदाद रोड में भक्तों की ओर से सावन माह में संकीर्तन किया गया। पं. गौतम भार्गव ने विधिवत पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पूजन के बाद भक्तों ने दरबार में माथा टेककर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंदिर परिसर में भक्तों ने कन्हैया ले चल परली पार…, मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना… व अन्य भजन सुनाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम के अंत में भक्तों ने देवी-देवताओं की भव्य आरती के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने दरबार में माथा टेककर विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धालुओं ने भजनों पर झूमकर खूब मस्ती की। इसके साथ ही प्रभु का आशीर्वाद लेकर उनका प्रसाद भी ग्रहण किया।
शिव दुर्गा खाटू श्याम मंदिर में भक्तों ने किया संकीर्तन
1