2
जालंधर| शिव राम कला मंच श्री रामलीला कमेटी मॉडल हाउस द्वारा पौधारोपण किया गया। उल्लेखनीय है कि मंच अब तक 15000 से अधिक पौधे लगा चुकी है। इस वर्ष अब तक मंच द्वारा 551 पौधे रोपे जा चुके हैं। रविवार को मंच द्वारा मॉडल हाउस में 551वां पौधा लगाया। इस मौके पर प्रधान रजनीश कुमार, विशाल भल्ला, जगदीश बिट्टा, शिवम कालिया, सचित शर्मा, हर्ष सहगल व भरत गोगना उपस्थित थे।