1
भास्कर न्यूज | अमृतसर एसजीपीसी की ई-मेल पर शुक्रवार को श्री दरबार साहिब में धमाके की 6वीं और 7वीं धमकी मिली। इसके बाद श्री दरबार साहिब परिसर के आसपास पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। इसके अलावा संगत के बैग और अन्य सामानों को बम और डॉग स्क्वायड ने खंगाला। हालांकि पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने दोपहर 12 बजे प्रैस वार्ता करके बताया कि एक आरोपी को फरीदाबाद से काबू किया गया है। इसके 2 घंटे के बाद दोपहर 2 बजे फिर एसजीपीसी की ऑफिशियल ई-मेल पर 2 धमकियां आई। वहीं जब शुक्रवार को मिली धमकियों के बारे में पुलिस कमिश्नर से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके अलावा थाना प्रभारी और सीनियर पुलिस अधिकारी भी कुछ बोलने से बचते रहे।