जींद| जींद सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस और मंत्रालय के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर शुगर मिल के विश्राम गृह में लगाया गया। इसमें 51 युवाओं और मिल के कर्मचारियों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी हरिओम शर्मा ने बताया कि हरियाणा की सभी शुगर मिलों में 1 से 6 जुलाई तक पौधरोपण और रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जींद शुगर मिल में यह शिविर लगाया गया। मिल के एमडी प्रवीण कुमार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम हुआ। सभी रक्तदाताओं को बैज और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। नरेश कुमार को 41वीं बार रक्तदान करने पर शॉल भेंट कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। हरिओम शर्मा ने कहा कि मिल परिसर में एक हजार पौधे लगाने का अभियान भी चलाया जा रहा है। इसमें फलदार, औषधीय और छायादार पौधे लगाए गए हैं। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता सुभाष ढिगाना मुख्य रूप से मौजूद रहे।
शुगर मिल में 51 युवाओं ने किया रक्तदान
3