शुभमन गिल ने कर दिया कंफर्म, बुमराह खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट?

by Carbonmedia
()

Team India Captain Shubman Gill PC: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह के दूसरा टेस्ट मैच खेलने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. गिल ने बताया कि बुमराह दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल ने भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी जानकारी दी है. गिल ने कहा कि हम पहले पिच देखेंगे और उसके बाद ही प्लेइंग इलेवन तय करेंगे.
शुभमन गिल ने कही ये बड़ी बात
भारत के टेस्ट कप्तान ने कहा कि हम एक ऐसी टीम बैलेंस करना चाहते हैं जो 20 विकेट ले सके. इसके साथ ही शुभमन गिल ने आगे बताया कि अगले मैच सेलेक्शन के लिए जसप्रीत बुमराह तैयार हैं. बता दें कि बुमराह की फिटनेस की वजह से लगातार ये कयास लग रहे थे कि बुमराह बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. लेकिन अब गिल के बयान से ये साफ हो गया है कि टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगला मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं.

We will take a look at the pitch and decide on the playing eleven. We are trying to find the right balance to take 20 wickets. Bumrah is available for selection: Shubman Gill #INDvsENG pic.twitter.com/TBz7yVwFR5
— Press Trust of India (@PTI_News) July 1, 2025

क्या होगी भारत की प्लेइंग इलेवन?
एजबेस्टन टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल सकता. अगर भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं, तब नितीश कुमार रेड्डी को अपने टेस्ट डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. बुमराह की गैर मौजूदगी में नितीश को मौका दिया जा रहा था. लेकिन अब बुमराह दूसरे टेस्ट में सेलेक्शन के लिए मौजूद हैं. ऐसे में बुमराह इस टेस्ट सीरीज के पांच में से अब तीन की जगह चार मुकाबले खेल सकते हैं.
यह भी पढ़ें
जसप्रीत बुमराह नहीं इस गेंदबाज को IND vs ENG 2nd टेस्ट की प्लेइंग 11 में देखना चाहते हैं ग्रेग चैपल, जानिए क्या कहा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment