Asma Abbas On Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला की अचानक मौत से हर कोई हैरान रह गया. कई भारतीय सेलेब्स ने एक्ट्रेस की मौत पर दुख जाहिर किया था. वहीं अब एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने भी शेफाली की मौत पर अफसोस जताया है. इसके साथ उन्होंने एक्ट्रेस के एंटी एजिंग दवाएं लेने को लेकर उन्हें खरी-खोटी भी सुनाई है. उन्होंने कहा है कि ये सब ट्रीटमेंट दिलों को कमजोर करती हैं.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस असमा अब्बास का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिग्गज एक्ट्रेस कहती हैं- ‘इंडियन एक्ट्रेस शेफाली की जो अचानक मौत हुई है, वो सिर्फ 42 साल की थीं. वो बहुत ही तकलीफ देने वाली चीज थी, दिल दुख रहा था. कोई कहीं भी हो, इस तरह की अचानक मौत, इस तरह जवानी में मौत बहुत तकलीफ देती है.’
View this post on Instagram
A post shared by @showmagpakistan27
शेफाली की एंटी एंजिग दवाओं पर भड़कीं एक्ट्रेसअसमा अब्बास आगे कहती हैं- ‘उनके हसबैंड की जो हालत है उसे हम महसूस कर सकते हैं. साफ नजर आ रहा है, दुख हो रहा है कि उनकी मां पर और उनके पति पर क्या बीती होगी. जवान लड़की चली गई उनकी पल में. क्या खूबसूरत लड़की थी, मैंने सुना है कि एंटी एजिंग इंजेक्शन लगाती थी. क्या क्रेज है ये पता नहीं, बुढ़ापे को कबूल कर लें, इतना ज्यादा क्या क्रेज है. पहले श्रीदेवी भी इसीलिए चली गईं क्योंकि उन्होंने भी ऐसी चीजें करवाई हुई थीं.’
‘क्या शौक है जवान रहने का…’एक्ट्रेस आखिर में कहती हैं- ‘ये अननेचुरल चीजें हैं जो आपके दिल को कमजोर करती हैं, आपकी सेहत को खराब करती हैं. पता नहीं क्या शौक है जवान रहने का जिंदगी भर, कैसे जवान रह सकता है इंसान? ये सब बहुत तकलीफ देने वाला था. दिमाग में सब घूमता रहा, सपने में भी आती रही. सुबह उठकर फोन पर फिर वही सब देखा. मैं उनकी मां और हसबैंड के लिए बहुत बुरा महसूस कर रही हूं. उन्होंने दुल्हन बनाकर उन्होंने उनको आखिरी विदाई दी है.’