एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन पर हिंदुस्तानी भाऊ ने दुख जताया। दैनिक भास्कर के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि अचानक जाना दुखद है। शेफाली को वह बहन से ज्यादा बेटी मानते थे। भाऊ ने कहा कि बिग बॉस का सफर शुरू हुआ था, सोचा था जिंदगी भर साथ रहेगी, राखी बांधेगी, सुख-दुख में साथ देगी। मगर अचानक चली गई। भगवान उसकी आत्मा को शांति दे। भाऊ ने बताया कि जब वो हॉस्पिटल गए थे तो शेफाली के पिता ने बातचीत में बताया कि वो बहुत दिन से पीछे लगी थी कि घर में सत्यनारायण की पूजा करेंगे। कल पूजा भी हुई, फिर रात को शेफाली का ब्लड प्रेशर लो हो गया था, दवाई दी गई। फिर बोली कि नॉर्मल है, ठीक है। फिर रात को कुछ ऐसा हुआ।” भाऊ ने कहा, “मेरी कल तबीयत ठीक नहीं थी। 11 बजे खाना खाकर सो गया था। सुबह जब पता चला तो मैं हॉस्पिटल भागा, बहुत बुरा लगा।” भाऊ ने शेफाली से रिश्ते पर कहा, “उससे बात तो होती रहती थी। मगर रक्षाबंधन, गणपति, बर्थडे के टाइम मिलना होता था। साल में 3-4 दिन मिलना होता था। मैंने ‘बिग बॉस’ में उनका ‘चुपड़ी चाची’ नाम रखा था। आज भी मोबाइल में नाम मेरी चुपड़ी करके रखा है। बस अभी नाम ही रह गया, बजेगा नहीं।” भाऊ ने फैंस से कहा परिवार का ध्यान रखो फैंस को मैसेज देते हुए भाऊ ने कहा, “कुछ नहीं यार, जो आया है वो जाएगा। बस यादें रह जाती हैं। परिवार का ध्यान रखो। खुश रहो। भरोसा नहीं किसका कब आए, कब जाएगा।” भाऊ ने कहा, “सबसे बड़ी बात उनके पिताजी और माता जी। कोई मां-बाप ऐसा नहीं चाहेगा कि अपने बच्चे की अर्थी को कंधा दे। आज पिताजी 75-76 साल के हैं, उनका ऑपरेशन भी उसने 25-30 लाख रुपए खर्च करके अच्छे से कराया था। बोली थी कि पापा आप अच्छा रहो। जिसका जाता है, उसको पता रहता है। बाकी लोगों का क्या है?”
शेफाली जरीवाला के निधन पर भावुक हुए हिंदुस्तानी भाऊ:कहा- मैं उन्हें बहन से ज्यादा बेटी मानता था, मोबाइल में अब सिर्फ नाम रह गया
7