शेफाली जरीवाला से प्लेन में घंटों एक्स हसबैंड ने की थी बात, हरमीत सिंह ने किया खुलासा

by Carbonmedia
()

Harmeet Singh-Shefali Jariwala Conversation: शेफाली जरीवाला की मौत के बाद से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शॉक में है. शेफाली 42 साल की उम्र में ये दुनिया छोड़कर चली गई हैं. शेफाली कांटा लगा गाने की वजह से सबसे ज्यादा फेमस थीं. शेफाली की मौत के बाद से हर कोई सदमे में है. उनके एक्स हसबैंड हरमीत सिंह ने भी रिएक्ट किया है. हरमीत इस समय यूरोप में है. हरमीत ने शेफाली के साथ अपनी आखिरी बात को याद किया है. दोनों ने घंटों तक प्लेन में बात की थी.
हरमीत सिंह ने एक इंटरव्यू में शेफाली के निधन पर दुख जाहिर किया है. उन्हें इस बात का भी दुख है कि वो शेफाली के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए. हरमीत और शेफाली की शादी 2005 में हुई थी. ये शादी ज्यादा चल नहीं पाई थी और दोनों 2009 में अलग हो गए थे.
घंटों की थी एक्स वाइफ से बातहरमीत और शेफाली का रिश्ता लंबा नहीं चल पाया था. दोनों ज्यादा समय तक साथ नहीं रहे थे. विक्की लालवानी से बातचीत में हरमीत सिंह ने शेफाली संग फ्लाइट में हुई बातचीत को याद किया. उन्होंने कहा- ‘मुझे याद है 2-3 साल पहले हम बांग्लादेश किसी शो के लिए गए थे. मैं सनी लियोनी और शेफाली साथ में प्राइवेंट प्लेन में वापस आ रहे थे. मैं और शेफाली एक साथ बैठे थे और हमने लंबे समय तक एक-दूसरे से बात की थी.’ हरमीत ने बताया कि जब भी वो किसी पार्टी या इवेंट में मिलते थे तो एक-दूसरे से अच्छे से बात करते थे.
बता दें हरमीत ने शनिवार को शेफाली की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी और एक इमोशनल नोट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था- मैं शेफाली के अचानक निधन के बारे में सुनकर पूरी तरह टूट गया हूं और मुझे यकीन नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chasma से जेठालाल-बबीता जी की एग्जिट की खबरों से टेंशन में फैंस, प्रोड्यूसर असित बोले- खुशियां देता है

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment