लुधियाना | शेरपुर के दीप नगर इलाके में शराब के वैध और अवैध कारोबार को लेकर विवाद गहरा गया है। शुक्रवार रात ए टू जेड वाइन शॉप के मालिक प्रीतपाल जग्गी उर्फ लवली और पास ही स्थित एक वेहड़े में रहने वाले लोगों के बीच जमकर कहासुनी हुई। वाइन शॉप मालिक का आरोप है कि ठेके के बिल्कुल पास स्थित वेहड़े में कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं, जिससे उनकी बिक्री प्रभावित हो रही है। इसी कारण उन्होंने एक्साइज विभाग को शिकायत दी और वीडियो सबूत भी सौंपे, जिनमें अवैध बिक्री होते दिख रही है। विभाग की टीम ने रेड की और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी। वहीं, दूसरे पक्ष यानी वेहड़े में रहने वाले लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया है। स्थानीय निवासी सूचित राजवा, मंजू देवी, सतविंदर सिंह और वेहड़ा मालिक ने मोती नगर थाने में ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दी है। उनका कहना है कि झूठे आरोप लगाकर बार-बार रेड करवाई जाती है, जिससे उनके परिवारों को मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है। इससे पहले भी उनके घरों में तोड़फोड़ हो चुकी है। वे मांग कर रहे हैं कि निष्पक्ष जांच हो और उन्हें झूठे मामलों में न फंसाया जाए। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतें लेकर मामले की जांच कर रही है।
शेरपुर में शराब ठेकेदार और वेहड़े के लोगों में विवाद, एक्साइज टीम की रेड
1