शोएब अख्तर की पॉडकास्ट में फिसली जुबान, कह दी ऐसी बात कि मिला मानहानि का नोटिस; क्या भारत को लेकर दिया बयान

by Carbonmedia
()

पाकिस्तान क्रिकेट पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर अक्सर अपने बयानों के लिए सुर्ख़ियों में रहते हैं. वह अपने बड़बोलेपन के चलते इस बार मुश्किल में घिर गए हैं. पाकिस्तान टेलीविजन नेटवर्क के पूर्व खेल निदेशक डॉ. नौमान नियाज ने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है. नौमान ने शोएब पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है.


’रावलपिंडी’ नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने नौमान नियाज को ‘किट मैन’ बताया था. उन्होंने एक पॉडकास्ट में कहा, ‘डॉ. नियाज मूल रूप से टीम में हमारे लिए बैग और सामान ढोते थे.’ आपको बता दें कि अख्तर जब नेशनल टीम में खेल रहे थे तब नियाज कुछ टूर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डेटा विश्लेषक थे.


नौमान ने शोएब पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है. अख्तर ने इस पॉडकास्ट में टीम के कोच और मैनेजमेंट की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए उनकी आलोचना की थी. उन्होंने नौमान के खिलाड़ियों के किट बैग ढोने की बात कहते हुए कहा, ‘उन्होंने टीम में यही काम किया. मुझे उनके किसी और काम के बारे में जानकारी नहीं है.’


14 दिनों के अंदर माफी मांगे, नहीं तो…


पीटीवी के पूर्व खेल निदेशक नौमान नियाज ने वकील से शोएब अख्तर को मानहानि का नोटिस भिजवाया है. इसमें पूर्व क्रिकेटर से बिना शर्त 14 दिनों के अंदर माफी मांगने के लिए कहा गया है. नोटिस में कहा गया है कि माफी नहीं मांगी तो उन्हें कानूनी कार्यवाई और हर्जाने के लिए तैयार रहना होगा.


नौमान और शोएब अख्तर के बीच पहले भी विवाद हो चुका है. इमरान खान की सरकार के समय एक कहासुनी के बाद नौमान ने अख्तर को पीटीवी पर लाइव शो छोड़ने के लिए कहा था. हालांकि तब बाद में नौमान ने अख्तर से माफी मांग ली थी.


शोएब अख्तर अभी एक अपने यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जो अब भारत में प्रतिबंधित हो चुका है. इससे अख्तर की कमाई पर भी असर पड़ा होगा. 49 साल के शोएब अपने जमाने के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार थे. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 मुकाबले खेले. इनमे उन्होंने क्रमश 178, 247 और 19 विकेट हासिल किए.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment