Himchal Pradesh News: कहते है न कि शौक की कोई कीमत नहीं होती. कुछ लोग शौक को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. ऐसा ही कुछ हिमाचल प्रदेश के जिले हमीरपुर के व्यापारी ने किया है. जिसने एक लाख की स्कूटी के लिए 14 लाख रुपये में VIP नंबर खरीदा है. HP 21 C 0001 नंबर को व्यापारी ने भारी भरकम राशि देकर खरीदा है. इससे सरकार को भी 14 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है.
संजीव कुमार सुपुत्र बनारसी दास हमीरपुर ने बड़सर में लगी इस नंबर की बोली में भाग लिया. 14 लाख की बिड लगी थी. दो लोगों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और संजीव कुमार ने बोली में 14 लाख रुपये अदा किए. इसको लेकर संजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी स्कूटी के लिए यह नंबर खरीदा है.
शौक की कोई कीमत नहीं होती
संजीव ने बताया कि उन्हें यूनिक और स्पेशल नंबर रखने का शौक है. उन्होंने कहा कि शौक की कोई कीमत नहीं होती. जब आपको कुछ खास चाहिए होता है तो आप रुकते नहीं हैं. अब इस फैसले की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर नुक्कड़ की बातचीत और चाय की टपरी तक हो रही है.
जहां कुछ लोग इसे महज दिखावा कह रहे हैं, वहीं कई लोग इसे डिजिटल नीलामी में पारदर्शिता और युवाओं की आधुनिक सोच का प्रतीक मान रहे हैं. यह घटनाक्रम हिमाचल में बदलते ट्रेंड्स, ब्रांड की अहमियत और ई-गवर्नेंस की सफलता की मिसाल बनकर उभरा है.
VIP नंबर से ट्रांसपोर्ट को 2 साल में 37 करोड़ से ज्यादा की आय हुई
VIP नंबरों के बारे में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जिनके पास ट्रांसपोर्ट का महकमा भी है ने बताया कि VIP नंबर की नीलामी से ट्रांसपोर्ट को दो साल में 37 करोड़ से ज्यादा की आय हुई है. हिमाचल के लोगों में VIP नम्बर लेने का क्रेज बढ़ा है.
खास कर 00001 ओर 999 नम्बर के लिए 25 लाख तक बोली लगी है. हिमाचल प्रदेश में VIP नंबर के लिए ऑनलाइन नीलामी होती है, जिसमें 0001 जैसे विशेष नंबरों के लिए 5 लाख से बोली शुरू होती है. परिवहन विभाग से ई-नीलामी के माध्यम से ये नंबर बेचे जाते हैं.
‘शौक की कोई कीमत नहीं होती’, हिमाचल के व्यापारी ने 1 लाख की स्कूटी के लिए खरीदी 14 लाख रुपये की नंबर प्लेट!
6