हिसार के हांसी में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार को दयाल सिंह कॉलोनी स्थित स्वर्ग आश्रम परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हांसी के विधायक विनोद भयाना रहे। जिन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधायक भयाना ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए आश्रम परिसर में पीपल, नीम और बरगद के त्रिवेणी पौधों का रोपण किया और इसे राष्ट्रप्रेम, पर्यावरण चेतना एवं सांस्कृतिक मूल्यों का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि आज रोपे गए ये पौधे आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति, संस्कार और प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता की प्रेरणा देंगे। डॉ. मुखर्जी के जीवन पर डाला प्रकाश कार्यक्रम में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए विधायक भयाना ने कहा, “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन युवाओं के लिए आदर्श है। उन्होंने ‘एक देश, एक विधान, एक निशान’ की अवधारणा को साकार करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।” उन्होंने बताया कि डॉ. मुखर्जी स्वतंत्र भारत के पहले उद्योग मंत्री थे और 1951 में जनसंघ की स्थापना कर भारतीय राजनीति को एक वैकल्पिक राष्ट्रवादी विचारधारा दी। विधायक ने बलिदान को किया याद विधायक ने उनके बलिदान को याद करते हुए कहा कि 23 जून 1953 को जम्मू-कश्मीर में रहस्यमयी परिस्थितियों में उनका निधन हुआ, जिसे आज भी बलिदान दिवस के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में संघर्ष करने वाले ऐसे महापुरुषों की स्मृति को जन-जन तक पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर हांसी में कार्यक्रम:MLA ने श्रद्धांजलि दी, त्रिवेणी रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
5