4
लुधियाना| ग्रीन लैंड कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर-32 में वीरवार को गुरु पूर्णिमा का आयोजन श्रद्धापूर्वक मनाया गया। प्रधानाचार्या ने गुरु संत कृपाल सिंह महाराज के चरणों में पुष्प अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रातःकालीन सभा से हुई। आठवीं के छात्रों ने गुरु की महत्ता पर मनमोहक नाट्य प्रस्तुत किया। 7वीं के विद्यार्थियों के लिए गुरु-शिष्य परंपरा पर आधारित एक प्रेरणादायक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई, जिसने उन्हें भारतीय संस्कृति में गुरु के अद्वितीय स्थान से परिचित करवाया। आठवीं के छात्र ने अंग्रेजी में प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत कर आधुनिक युग में गुरु के योगदान की प्रासंगिकता को उजागर किया।