श्रावस्ती में अवैध मजार पर चला प्रशासन का बुलडोजर, पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

by Carbonmedia
()

यूपी में सीमावर्ती जिलों में अवैध मजार, मस्जिद, मदरसे के निर्माणों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. श्रावस्ती प्रशासन ने अवैध मजारों पर बड़ी कार्रवाई की है. भिनगा-सिरसिया मार्ग पर नगर पालिका परिषद की आरक्षित भूमि पर अवैध रूप से बने मजार को ध्वस्त कर शासकीय संपत्ति को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. प्रशासन, नगर पालिका और राजस्व विभाग ने संयुक्त अभियान के तहत कार्रवाई की है.
आपको बता दें कि यह भूमि खंड गाटा संख्या-121, रकबा 0.1420 हेक्टेयर नगर पालिका भिनगा के अंतर्गत आता है, इसे इमारती लकड़ी भंडारण के लिए आरक्षित किया गया था. प्रशासन को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इस भूमि पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा कर मजार का निर्माण कर लिया गया है. इसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए शासकीय भूमि पर अनधिकृत कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की.
कार्रवाई से पहले संबंधित पक्षों को दी गई थी सूचना
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद, राजस्व विभाग और पुलिस बल के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने पहले सीमांकन कर कब्जे की विधिवत पहचान की और संबंधित पक्षों को सूचना दी गई. निर्धारित समय के बाद आज मंगलवार को पूरे प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर अवैध मजार के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. 
पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
इस कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक टीम द्वारा अवैध मजार सहित सभी निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया और भूमि को पूर्ण रूप से कब्जा मुक्त घोषित किया गया. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल भी तैनात रहा, ताकि कार्रवाई के दौरान कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो.
डीएम बोले- कानून के तहत की गई कार्रवाई
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका की आरक्षित भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत हटाया गया है. यह कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक हित की रक्षा के लिए आवश्यक थी. भविष्य में किसी को भी सरकारी भूमि पर कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment