श्रीनगर एयरपोर्ट पर मारपीट करने वाले सैन्य अधिकारी और स्पाइसजेट के कर्मचारी पर मामला दर्ज

by Carbonmedia
()

भारतीय सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल ने अतिरिक्त केबिन बैगेज को लेकर श्रीनगर हवाई अड्डे पर हुई तीखी बहस के दौरान स्पाइसजेट के ग्राउंड स्टाफ पर कथित तौर पर हमला किया, जिससे उन्हें रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और जबड़े में फ्रैक्चर सहित गंभीर चोटें आईं. यह घटना 26 जुलाई 2025 को स्पाइसजेट की उड़ान SG-386 के दिल्ली जाने से ठीक 2 मिनट पहले बोर्डिंग गेट पर हुई.
अधिक वजन का सामान लेकर विमान में जाने से रोकने पर हुआ विवाद
कर्मचारी पर हमला करने वाले सेना के अधिकारी की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल रितेश कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो वर्तमान में गुलमर्ग के हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (HAWS) में तैनात हैं. सूत्रों के मुताबिक यात्री (सेना का अधिकारी) 26 जुलाई को शाम 6:10 बजे श्रीनगर से दिल्ली रवाना होने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट की सीट नंबर 24D पर यात्रा करने के लिए बोर्डिंग कर रहा था.
सूत्रों ने कहा, “विवाद तब शुरू हुआ जब सेना के अधिकारी को बताया गया कि उनके केबिन बैगेज के दो बैग का वजन 16 किलोग्राम है, जो 7 किलोग्राम की सीमा से दोगुना से भी ज्यादा है. इसके बाद जब उनसे विनम्रतापूर्वक लागू शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कथित तौर पर इनकार कर दिया. वहीं, आवश्यक बोर्डिंग औपचारिकताएं पूरी किए बिना एयरोब्रिज में घुसकर जबरन विमान में चढ़ने का कोशिश करने लगे. सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने उन्हें रोका और वापस गेट तक ले गए.”
एयरलाइन ने आधिकारिक बयान में क्या कहा?
स्पाइसजेट के आधिकारिक बयान के अनुसार, बोर्डिंग गेट पर स्थिति जल्द ही हिंसक हो गई. एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा, “यात्री ने हमारे कर्मचारियों पर घूंसों, लातों और यहां तक कि कतार में खड़े होने वाले स्टैंड को हथियार की तरह इस्तेमाल करके गंभीर हमला किया. इस दौरान एक कर्मचारी बेहोश हो गया, लेकिन उसे लगातार लात मारी गई. एक अन्य कर्मचारी को अपने सहयोगी की मदद करते समय हुए हमले में जबड़े की हड्डी टूटने सहित चेहरे पर गंभीर चोटें आईं.”
प्रवक्ता ने कहा, “हवाई अड्डे पर चिकित्सा टीमों ने घायल कर्मचारियों को अस्पताल ले जाने से पहले प्राथमिक उपचार किया. एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर होने की खबर है, जबकि दूसरे को जबड़े और चेहरे पर चोटें आईं और नाक और मुंह से खून बहने लगा था.”
एयरलाइन ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा
एयरलाइन ने हवाई अड्डे के अधिकारियों से सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया है और जांच के तहत उसे पुलिस को सौंप दिया है. स्थानीय पुलिस में अधिकारी के खिलाफ औपचारिक रूप से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को लिखा पत्र
वहीं, दूसरी ओर स्पाइसजेट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी पत्र लिखकर इस हमले को जानलेवा बताया है और उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है. एयरलाइन में बयान में कहा, “हम अपने कर्मचारियों के खिलाफ किसी भी हिंसक कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं और इस मामले को पूरी कानूनी और नियामकीय जांच तक ले जाएंगे. हवाई अड्डा सुरक्षा समूह (ASG) के कर्मचारियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और उड़ान संचालन में कोई बाधा डाले बिना स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. बाद में उड़ान निर्धारित समय पर रवाना हो गई.”
सेना की ओर से अब तक नहीं आई प्रतिक्रिया
हालांकि, इस मामले को लेकर अभी तक सेना की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. स्थानीय पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
बडगाम पुलिस स्टेशन में दो एफआईआर दर्ज
सूत्रों के मुताबिक घटना के संबंध में पुलिस स्टेशन बडगाम में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं, एक एफआईआर संख्या 204/2025 है जो बीएनएस की धारा 115 (20, 131, 351 (2), 126 920 के तहत रितेश कुमार सिंह के खिलाफ दर्ज की गई है और दूसरी एफआईआर संख्या 205/2025 धारा 191 (2), 131, 115 (2) के तहत आशीष कुमार पुत्र बैद सिंह के खिलाफ दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि जांच जारी है.
यह भी पढे़ंः ‘मेरे दोस्त अब्दुल ने…’, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने किया ऐसा काम, लोग कर रहे वाह-वाह

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment