12
अमृतसर| श्रीराम आश्रम पब्लिक स्कूल द मॉल अमृतसर के प्रांगण में तीज का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर विद्यालय में अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई। विद्यार्थियों में हस्त कौशल की प्रवीणता बनाए रखने के लिए कक्षा छठी, सातवीं और आठवीं के विद्यार्थियों के लिए नेल आर्ट, हेयर स्टाइल व मेहंदी लगाने जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विद्यार्थियों की माताएं पंजाबी वेशभूषा में स्कूल आईं। अध्यक्ष बलबीर बजाज ने सभी विद्यार्थियों, अध्यापकगण तथा अभिभावकों को बधाई दी। प्रिं. विनोदिता सांख्यान ने युवा पीढ़ी इन पारंपरिक त्यौहारों को भूलती जा रही है। इसलिए हमें अपने प्रयासों से इन त्यौहारों की जीवंतता को बनाए रखना होगा।