अमृतसर | शहर की श्री अमरनाथ सेवा मंडल की ओर से 25वां विशाल भंडारा बालटाल में इस बार सिल्वर जुबली के रूप में लगाएगी। इसी को लेकर हैदराबाद के सिद्धी-पीठ इलाके से शिव भक्त भंडारे के बारे विचार-विमर्श करने पहुंचे। सेवा मंडल के प्रधान सुरेश सहगल ने हैदराबाद से आए शिव भक्तों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पिछले 25 सालों से जम्मू कश्मीर के बालटाल में बाबा भोलेनाथ की कृपा और शिव भक्तों के सहयोग से देसी घी का लगन लगाया जा रहा है। वहीं इस सिल्वर जुबली पर बाबा भोलेनाथ को 108 व्यंजनों का भोग लगाकर भंडारा शुरू किया जाएगा। 25 जून को लंगर के शेड और राशन सामग्री भेजी जाएगी। इस मौके पर मधु सूदन, काशी भाई, रविंदर कुमार, सुमित सहगल, गौरव, डॉ. चौधरी, राजेंद्र गुप्ता, अमित भाटिया, राजीव बजाज, अजय, शाम लाल, विपिन कुमार, जगदीश राजा समेत भक्त मौजूद रहे।
श्री अमरनाथ सेवा मंडल बालटाल में लगाएगी 25वां भंडारा, तैयारियां शुरू
8