जालंधर| श्री गीता जयंती महोत्सव कमेटी जालंधर की ओर से श्री गीता जयंती शोभायात्रा तथा श्री गीता जयंती के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के संबंध में बुधवार को बैठक की। कमेटी के अध्यक्ष पं. रवि शंकर शर्मा ने कहा कि कमेटी द्वारा सभी मंदिरों से श्री गीता जयंती पर श्रीमद्भगवद्गीता पाठ सप्ताह का आयोजन करने का निवेदन किया जाएगा। श्रीश्री राधाकृष्ण मंदिर न्यू बारादरी में हुई बैठक में पंडित शर्मा ने कहा कि वर्तमान में हिंदू सनातन समाज को निश्चित और श्रेष्ठ मार्गदर्शन की आवश्यकता है। वह मार्गदर्शन श्रीमद्भगवद्गीता है। भगवद्गीता का पावन उपदेश सर्व लोकाधिपति भगवान श्री कृष्ण जी के मुखारविंद से निकले हुए कल्याणप्रद वचन हैं, जिसके ज्ञान के प्रकाश में आज संपूर्ण विश्व लाभान्वित हो रहा है। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रमों को लेकर सदस्यों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि गत वर्ष महोत्सव कमेटी द्वारा जालंधर में आयोजित श्री गीता जयंती शोभायात्रा में सहयोग प्रदान करने वाली संस्थाओं तथा महानुभावों का आभार व्यक्त करने के लिए कमेटी सम्मान समारोह शीघ्र ही आयोजित किया जाएगा। यहां रणदीप शर्मा, गुलशन सभ्रवाल, सतीश कपूर, कमलजीत मल्होत्रा, रामकृष्ण सैनी, सोमनाथ सहोता, संदीप खोसला, गुरबचन सिंह व अन्य कमेटी सदस्य मौजूद रहे।
श्री गीता जयंती के संबंध में बैठक, ड्यूटियां लगाईं
4