श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पर्व के अवसर पर आज 22 अगस्त को गुरुद्वारा रामसर साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब का शुरू हुआ। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से आयोजित इस पाठ का भोग 24 अगस्त को लगेगा। इस दौरान गोल्डन टेंपल में हजारों टन फूलों से सजावट की जाती है और बेहद मनमोहक दृश्य होता है। श्री दरबार साहिब के मैनेजर भगवंत सिंह धगेड़ा ने बताया कि भोग के बाद गुरुद्वारा रामसर साहिब से नगर कीर्तन निकाला जाएगा। यह कीर्तन श्री अकाल तख्त साहिब पर खत्म होगा। एसजीपीसी ने समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नगर कीर्तन में श्री दरबार साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी रघबीर सिंह शामिल होंगे। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार कुलदीप सिंह गर्गज और एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी भी इसमें भाग लेंगे। दिवान हॉल मंजी साहिब में पूरे दिन गुरमीत समागम होगा। सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब और गुरुद्वारा अटल साहिब को ज्योतियों से सजाया जाएगा। रहरस साहिब के बाद दीपमाला और आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा। सेवादार श्री हरमंदिर साहिब को फूलों से सजाएंगे। प्रबंधकों ने श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।
श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पहला प्रकाश पर्व:गुरुद्वारा रामसर साहिब में अखंड पाठ शुरू, 24 को नगर कीर्तन निकलेगा
5